On the morning of June 5, 2015, three young lives were forever changed when they…
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में नेशनल डाक्टर्स डे पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को योग में शिक्षित करने वाले विश्व के जाने माने योग गुरू डाॅ. एच.आर. नागेन्द्र कुलाधिपति एस. व्यासा विश्वविद्यालय, बैंगलूरू एवम् संस्थापक स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान, बैंगलूरू का संस्थाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध टेक्नाॅलाजी लीडर डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर, दिल्ली, आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल एवं अनाम प्रेम मुम्बई के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चार्टड अकांउटेंट सतीश नगरे ने मालवी पगड़ी, दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी एवं गोरी दीदी ने भी डाॅ. नागेन्द्र से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के विशेष बच्चों द्वारा बनाई हस्तशिल्प भी भेंट की गई।