कारपोरेट्स के इवेंट का हब बनेगा सेवाधाम।

डॉ. ऋषि मोहन भटनागर
अध्यक्ष, एरिस कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में नईदिल्‍ली स्थित एरिस कम्यूनिकेशन्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. ऋषि भटनागर के नेतृत्व में 15 वरिष्ठ सदस्यीय टीम ने अपने वार्षिक ऑफसाईट कार्यकम के तहत कम्पनी के नए लक्ष्यों पर आधारित दो दिवसीय आफसाइट कार्यकम की शुरूआत मानव सेवा प्रकल्प से की।

डॉ. ऋषि भटनागर जी ने कहा कि एरिस कम्पनी के वरिष्ठ सदस्यों की वार्षिक मिटिंग हम लोग हमेशा से बड़े बड़े होटल्स में आयोजित करते है और अपनी कम्पनी की वार्षिक रणनीति और टीम के बेहतर प्रदर्शन हेतु बातचीत करते हैं। किन्तु वर्ष 2023 में हमने मध्यप्रदेश के सबसे शांत और खूबसूरत प्राचीन शहर उज्जैन के अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम को चुना। मुझे बहुत खुशी है कि सुधीर भाई के नेतृत्व में सेवाधाम आश्रम में हो रही मानवीय सेवा उच्च स्तरीय है और इसका वृहद रूप हो रहा है। हम दो दिनों से यहाँ है और इस तरह के कॉर्पोरेट्स आयोजनों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान का चयन हमने किया, यहां की आवासीय व्यवस्था, बड़े मिटींग हॉल 500 से 1000 लोगों के लिए उपर्युक्त है। हमारी टीम ने सेवाधाम में शांतिपूर्व और सात्विक वातावरण में अच्छा समय बिताया और आश्रम में निवासरत दिव्यांग, बहु दिव्यांग और बिस्तरग्रस्त बच्चों, युवाओं और बुजूर्गों से आत्मीय मुलाकात कर हमें बहुत अच्छा लगा।

सुधीर भाई का आतिथ्य हम कभी भुल नही सकते…

एरिस (Aeris) टीम की वरिष्ठ सदस्य श्वेता बेरी ने कहा कि यहां का आतिथ्य और सुधीर भाई का प्रेम हमारी पूरी टीम कभी भूल नही सकती है। दो दिवसीय कार्यक्रम की इवेंट डायरेक्टर गोरी एस गोयल ने बहुत अच्छे तरीके से कार्यक्रम सेट किया । इस अवसर पर प्रणव महाजन, पंजाब, निशीथ मुराब, दिल्‍ली, अनिल भीकाजी बोड़के, पूना, अजय अरोरा, दिल्‍ली, असित गोयल, नोएडा, गौरव जैन, महेन्द्र नामदेव, रणजीत कोल, रवि असावा, हरियाणा, समीर महापात्र, संतोष विठोबा, संतोष सपकाल, सुनील खुले, विकम सहरावत आदि ने कहां कि हम पुनः सेवाधाम आएंगे