सेवाधाम का कार्य अकल्पनीय है।

अनन्या बेनर्जी
मिस कलकत्ता

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में मिस कलकत्ता-एयर होस्टेस एवं फिल्मों में कार्य कर चुकी अनन्या बेनर्जी अपने साथियों के साथ पहुंची।

सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि वर्तमान में सुश्री बेनर्जी कलकत्ता में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है एवं पश्चिम बंगाल महिला विकास पहल की अध्यक्ष और राज्य आयोग की सदस्य भी रह चुकी है।

सुश्री बेनर्जी ने कई वर्षों तक बाल अधिकारों के संरक्षण पर भी कार्य किया है। सुश्री बेनर्जी ने आश्रम पहुंच कर सर्वप्रथम सत्यमित्र सभागार में आश्रम पर आधारित चलचित्र देखा और यहां हो रही मानवीय सेवा को जाना। सुधीर भाई एवं मोनिका दीदी ने उन्हें आश्रम का अवलोकन कराकर विभिन्न प्रकल्पों में निवासरत बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के बारे में बताया। सत्यवती महिला प्रकल्प में बांग्लादेश की रहने वाली नीलिमा से बांगला भाषा में बात कर व गीत सुन वह भावुक हो गई। अनन्या बेनर्जी ने सुधीर भाई के कार्यो से प्रभावित हो उन्हें पश्चिम बंगाल में मानव सेवा का कार्य करने हेतु आमंत्रित कर कहा कि हम आपका स्वागत करते है।

इस अवसर पर सुश्री बेनर्जी के साथ शुभ्रा राय संयुक्त आयुक्त राजस्व – पश्चिम बंगाल, रामगोपाल मोण्डल, चुमकी घोष एवं चन्द्रा कुमार आदि उपस्थित रहे।