‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में तीन दिवसीय ‘‘हैप्पीनेस’’ दी आर्ट ऑफ लिविंग कार्यशाला का समापन हुआ। इस अवसर पर सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि श्री श्री रविशंकर जी देश के महान आध्यात्मिक गुरू है और सेवाधाम के विशेष बच्चों हेतु मध्यप्रदेश स्टेट टीचर काॅआर्डीनेटर प्रशिक्षिका भावना सोनी, इन्दौर ने अपने जन्मदिवस पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। उक्त कार्यशाला में दिन प्रतिदिन के तनाव और खिचांव के बीच खुश रहकर जीवन का आनंद लेना ही आर्ट ऑफ लिविंग है यह बताया गया। कार्यशाला प्रशिक्षिका ने अपने सहयोगी सचिन सोनी के साथ विशेष बच्चो को लयबद्ध सांस प्रक्रिया-सुदर्शन क्रिया, ध्यान, योग और प्राणायाम के साथ मानवीय मूल्यों का ज्ञान 90 से ज्यादा प्रतिभागियों को सिखाया।

प्रतिभागी मोनिका दीदी ने बताया कि उक्त कार्यशाला में अच्छा अनुभव मिला मन की शांति, मन प्रसन्न रहे एवं जीवन जीने का नजरिया कैसा होना चाहिए वह सभी प्रतिभागियों ने सीखा। इसके साथ ही साथ स्ट्रेस को दूर करने की विधि सीखी और निरन्तर अभ्यास से बच्चों में गुस्सा, चिढचिढ़ापन, उत्तेजना, नकारात्मक भावना की कमी आती है और जीवन में खुश और सफलता आसानी से प्राप्त कर पाते है।