
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम परिवार हेतु सिद्धेश्वर आरोग्य भवन का
वैदिक यज्ञ के साथ लोकार्पण सम्पन्न
मानव सेवातीर्थ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में श्री सिद्धेश्वर ब्रम्हर्षि गुरूदेव एवं स्वामी रणछोड़दासजी महाराज की अनुकम्पा से नवनिर्मित सिद्धेश्वर आरोग्य भवन का लोकार्पण कर वैदिक यज्ञ मुख्य यजमान व निर्माणकर्ता शकुंतला विश्वनाथ मित्तल परिवार भोपाल एवं आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल की वरद उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
वैदिक यज्ञ में भोपाल से विश्वनाथ मित्तल, अरविन्द मित्तल, शकुंतला मित्तल, अशोक मित्तल, श्रीमती सुषमा मित्तल, अनिल मित्तल, श्रीमती वंदना मित्तल, बबीता मित्तल, इन्दौर से डाॅ. बी.डी. खण्डेलवाल, डाॅ. रूपेश मोदी, जलंगाव से राजकुमार अग्रवाल, श्रीमती कांता गोयल, मोनिका दीदी एवं गोरी दीदी सहित आश्रम के विशेष बच्चों ने वैदिक यज्ञ में आहूतियाॅं प्रदान की।
इस अवसर पर आश्रम परिावर हेतु सिद्धेश्वर आरोग्य भवन में आचार्य मुक्तिसागरजी म.सा. ने आर्शीवाद प्रदान कर मांगलिक सुनाया।